HomeCITYमौलाना सुफियान निजामी ने योगी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया
मौलाना सुफियान निजामी ने योगी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया
लखनऊ, संवाददाता | मुस्लिम रहनुमा और दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने योगी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे पहले भी कई मर्तबा अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए इस तरीके के बजट पेश होते रहे हैं | लेकिन होता यह आया है कि बजट को सिर्फ कागजों पर पेश किया जाना और जमीनी हकीकत में फर्क होता है | मदरसा आधुनिकीकरण के नाम पर जो बजट पेश किया गया है उसकी सूरते हाल पूरे उत्तर प्रदेश में देखी जा सकती है | मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि योगी सरकार का जो बजट पेश हुआ है उस पर हम सबको मिलकर मुबारकबाद पेश करना चाहिए | लेकिन सरकार से हमारी अपील है कि इस बजट की हकीकत जमीनी पैमाने पर उतारी जाए और संबंधित अधिकारियों और काम करने वाले लोगों को कोशिश करना चाहिए कि इस बजट का लाभ मुसलमानों तक पहुंच सके और मुसलमानों की सूरते हाल बदले | मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि बीजेपी पार्टी के लिए मुसलमानों का जो नजरिया था अब उस नजरिए में बीजेपी की ओर से की गई कोशिश की वजह से काफी हद तक बदलाव देखने को मिल रहा है |
Post Views: 963