लखनऊ (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर अगर अगर क़ैदियों की रिहाई की हुई है तो अब गांधी जयंती के अवसर पर भी दया याचिका के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के क़ैदियों की रिहाई सूची जिला कारागार प्रबंधन ने तैयार की शुरुआत कर दी है | कैदियों की जेल में व्यवहार कुशलता, अनुशासन और भौतिक परीक्षण के आधार पर ही उनकी सूची तैयार की जा रही है।
बताते चलें कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद दया याचिका के तहत छोड़े जाने वाले कैदियों की सूची तैयार कर जेल से मुख्यालय भेजी जाएगी। जिसके बाद जेल मुख्यालय से उसे राज्यपाल राम नाइक के पास भेज दिया जाएगा, जिसपर राज्यपाल अंतिम मोहर लगाएंगे। छोड़े जाने वालों में ऐसे कैदी हैं जो 65 से 70 प्रतिशत अपनी सजा पूरी कर चुके हैं। इसमें से कुछ के परिवारीजनों ने उनकी उम्र और बीमारी का हवाला देते हुए बची हुई सजा को माफ किए जाने के लिए दया याचिका लगाई थी। जिसके आधार पर केंद्र सरकार ने सर्कुलर जारी किया था।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि सर्कुलर के आधार पर दया याचिका के तहत गांधी जयंती पर छोड़े जाने वाले कैदियों का ब्योरा इकट्ठा किया जा रहा है।