HomeUTTAR PRADESHमॉल, सिनेमा हाल सहित चार स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी

मॉल, सिनेमा हाल सहित चार स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी

लखनऊ ,संवाददाता | देश में मनाए जाने वाले 72 वे गणतंत्र दिवस के 4 दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने कानपूर के साउथ एक्स मॉल, सिराज सिनेमा सहित चार स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी है | इस धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है | साथ ही पुलिस ने तत्काल जांच पड़ताल शुरू कर दी है | यह फोन कहां से और किसके द्वारा किया गया है पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है | ऐसे में सभी खुफिया तंत्र सक्रिय हो गए हैं |
बताते चलें धमकी ट्वीटर के जरिए दी गई इस धमकी के बाद आनन-फानन में माल वैगेरह में बम की सूचना पर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ जूही थाने की फोर्स और कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए | इस दौरान बम निरोधक दस्ते ने माल के कोने कोने में सघन तलाशी अभियान शुरू किया |हालांकि इस दौरान उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा | इस सबंध में जूही थाना प्रभारी संतोष आर्या ने बताया कि बम की धमकी देने वाला ट्वीट बादशाह नाम की ट्वीटर आईडी से आया था ,इस ट्वीटर आईडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read