लखनऊ, 26 सितंबर ।निर्देशक महेश भट्ट ने संगीतकार अनु मलिक के साथ नई फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ में काम करने पर सफाई दी, जहां मी टू आरोपों के बाद अनु की वापसी पर सवाल उठे थे। भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले की जांच की है और अनु को क्लीन चिट मिली है। विवाद बॉलीवुड में चर्चा का विषय है, जहां मी टू मूवमेंट ने कई करियर प्रभावित किए। फिल्म में नई प्रतिभाएं शामिल हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह इंडस्ट्री में जेंडर सेंसिटिविटी को बढ़ावा देगा।



