बारूद पर आसमानी बिजली गिरने से मज़दूरों की मौत
महोबा मे दर्दनाक हादसा
लखनऊ,संवाददाता | शुक्रवार को आसमानी बिजली गिरने से पत्थर की खदान मे काम कर रहे मज़दूरों की मौत हो गई है
जब के कई अन्य की दबे होने की इत्तेला है ये हादसा ज़िले के कबराइ थाना क्षेत्र के पहरा गांव के सिजरा पहाड़ पर हुआ बताया गया है की बिजली बिछाई गई बारूद पर गिरी और धमाका हो गया इस हादसे मे दो मज़दूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य की हालत नाज़ुक है वही इस हादसे मे कुछ और के दबे हनी की आशंका है पुलिस प्रशासन राहत व बचाव कार्य मे लगा है ये मामला ज़िले के एक पड़े नेता के पहाड़ से जुड़ा बताया जारहा है चश्मदीद के मुताबिक़ इस वाक़ेए मे कई मज़दूरों के चिथड़े उड़ गए|
Post Views: 766