HomeCITYपिता ने शराब पीने से मना किया तो कल्युगी बेटो ने पीट...

पिता ने शराब पीने से मना किया तो कल्युगी बेटो ने पीट पीट कर सुलाया मौत की नींद

माल के गहदो नारायणपुर मे हुई रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना
लखनऊ संवाददाता,लखनऊ के ग्रामीण इलाके माल थााना क्षेत्र के नारायणपुर गहदो गाॅव मे दो कल्युगी बेटो ने अपने 50 वर्षीय पिता को महज़ इस लिए लाठी डंडो से पीट पीट कर लहुलुहान कर दिया क्यूकि पिता ने शराब पीने से मना किया था । बुरी तरह से घायल पिता को बड़े बेटे द्वारा मेडिकल कालेज के ट्रामा सेन्टर मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पिता को लाठी डंडो से पीट पीट कर मौत नींद सुलाने वाले कल्युगी बेटे घटना को अन्जाम देकर फरार हो गए है पुलिस पिता के हत्यारे बेटों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार पेशे से किसान 50 वर्षीय राजाराम अपनी पत्नी और चार बेटो विमल , विपिन, राहुल और निर्मल के साथ माल थाना क्षेत्र के नारायणपुर गहदो गाॅव मे रहते थे। राजाराम के दो बेटे विमल और विपिन शराब पीने के आदि थे । मंगलवार की शाम विमल और विपिन शराब पीकर घर आए तो राजाराम ने दोनो बेटो को फटकार लगाई और दोबारा शराब न पीने के लिए हिदायत की जिसको लेकर कल्युगी बेटो ने अपने पिता से गाली गलौज शुरू कर दी । बेटो द्वारा बेईज़्ज़त किए जा रहे पिता ने जब विरोध स्वरूप अपने बेटे के थप्पड़ मारा तो विमल और विपिन ने पिता पुत्र के पवित्र रिश्ते को दरकिनार कर लाठी डंडो से पीट पीट कर उन्हे अधमरा कर दिया। बेटो के हमले मे राजाराम बुरी तरह से घायल हो गए तो उनके बड़े बेटे निर्मल ने उन्हे मेडिकल कालेज के ट्रामा सेन्टर मे भर्ती करा दिया और पुलिस को सूचना दे दी। रात भर चले इलाज के बाद राजाराम की बुद्धवार की दोपहर ट्रामा सेन्टर मे मौत हो गई। पुलिस ने राजाराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के पुत्र निर्मल की तहरीर पर माल थाने मे दोनो कल्युगी बेटो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन्स्पेक्टर माल ने बताया कि राजाराम और उनके बेटे विमल और विपिन से शराब पीने को लेकर मंगलवार को विवाद के बाद दोनो पुत्रो ने उन्हे पीट पीट कर घायल कर दिया था ट्रामा सेन्टर मे राजाराम की मौत हो गई । उन्होने बताया कि पिता की हत्या के आरोपी दोनो बेटे अभी फरार है पुलिस दोनो की तलाश कर रही है। रिश्तो को शर्मसार करने वाली एक घटना मंगलवार की रात हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती बर्फ खाने के पास भी हुई थी यहंा कल्युगी भतीजे हिमान्शु ने अपनी चाची कलावती की धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी और माॅ को बचाने आए उसके बेटे नरेश को भी धारदार हथियार से घायल कर दिया था। रिश्तो को शर्मसार करने वाली दो घटनाए एक ही दिन यानि मंगलवार की शाम हुई एक माल थाना क्षेत्र मे दूसरी हुसैनगंज थाना क्षेत्र मे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read