HomeCrimeनारकोटिक्स विभाग ने दो FSDA कारोबारियों को गिरफ्तार, स्मगल्ड प्रतिबंधित दवाइयां जब्त

नारकोटिक्स विभाग ने दो FSDA कारोबारियों को गिरफ्तार, स्मगल्ड प्रतिबंधित दवाइयां जब्त

लखनऊ, 11 अक्टूबर। लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में नारकोटिक्स विभाग और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध दवा कारोबारियों पर शिकंजा कसा। दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर दो लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की गईं। इसमें क्लैंपिक टैबलेट, फेंसीकोर कफ सिरप, एल्प्राजोलम टैबलेट और कोडिन सिरप शामिल हैं। यह कार्रवाई शनिवार को हुई, जब गुप्त सूचना पर टीम ने मेडिकल स्टोर पर दबिश दी।
आरोपियों के कब्जे से 150 बोतलें फेंसीकोर कफ सिरप और 500 टैबलेट क्लैंपिक बरामद हुईं, जो बिना प्रिस्क्रिप्शन के बेची जा रही थीं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे दिल्ली से स्मगल करके लखनऊ में वितरित कर रहे थे। नारकोटिक्स इंस्पेक्टर ने बताया कि ये दवाएं युवाओं में नशे की लत का प्रमुख कारण हैं। पिछले एक महीने में इसी तरह के तीन छापों में 10 लाख की दवाएं जब्त हो चुकी हैं। टीम ने स्टोर सील कर दिया और 11 नमूने लैब भेजे।
यह घटना उत्तर प्रदेश में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार की बढ़ती समस्या को रेखांकित करती है। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर सभी मेडिकल स्टोर्स पर निगरानी बढ़ा दी है। आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं, और उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read