HomeINDIAनागरिकता संशोधन क़ानून पर पढ़िए पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री का बयान
नागरिकता संशोधन क़ानून पर पढ़िए पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री का बयान
लखनऊ (संवाददाता) नागरिकता संशोधन एक्ट लागू होने के बाद से देश में जहाँ अभी तक इस क़ानून के विरुद्ध धरने प्रदर्शन जारी हैं ,वहीँ इसके पक्ष में भाजपा के अतिरिक्त अन्य कई सम्मानित लोगों ने इस क़ानून को सही ठहराया है | भाजपा का कहना है कि राजनितिक दल अपनी सियासी रोटियां सेकने के लिए जनता को गुमराह कर रही हैं ,लेकिन सवाल ये है कि अगर ये सही मान भी लिया जाए तो आखिर इस क़ानून पर मोहर लगने के बाद से ही भाजपा ने इसके बारे में लोगों को पहले ही जाग्रत क्यों नहीं किया ? आज इस क़ानून के पक्ष में विख्यात भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA ) पर एक बयान देते हुए कहा कि इसपर धैर्य बनाए रखें उन्होंने कहा कि मेरे मुताबिक सरकार ने जो किया है उस पर खूब सोच विचार किया होगा।
57 साल के पूर्व भारतीय बल्लेबाज रवि शास्त्री ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि सरकार ने कानून बनाने से पहले सोचा होगा। शास्त्री ने ये बयान एक चैनल को भी दिया है |उन्होंने कहा कि मैंने जब इसे देखा तो एक भारतीय के तौर पर देखा। मेरी टीम में सभी तरह के लोग हैं जो अलग-अलग जाति और धर्मों से आते हैं, लेकिन सभी भारतीय ही। मैंने सभी को कहा है कि इस पर धैर्य बनाए रखिए।
Post Views: 594