HomeWORLDताज़ा झड़प के दौरान 20 भारतीय जवान, शहीद,जबकि जवाबी करवाई में 43...
ताज़ा झड़प के दौरान 20 भारतीय जवान, शहीद,जबकि जवाबी करवाई में 43 चीनी सैनिकों की मौत
भारत चीन विवाद कही तीसरे विश्व युद्ध की इब्तेदा तो नहीं ?
लखनऊ, संवाददाता |भारत और चीन विवाद पर विदेशी मीडिया का मानना है कि ये जंग तीसरे विश्व युद्ध मे बदल सकती है क्यों की दो परमाणु ताकते आमने सामने हैं हलाकि भारत जंग से बचना चाहता है और मामला बात चीत से हल करना चाहता है लेकिन चीन अपनी हदो को पार करके भारत को जवाबी कार्रवाई पर मजबूर कर रहा है भारत के तीन जवानो की शहादत से जनता मे रोष है |
एक्सपेर्स डॉट यू के इन शहादतों को भारत चीन के बीच तीसरे विश्व युद्ध की शुरुवात मान रहा है इसराइल टाइम्स और न्यूयॉर्क टाइम्स ने दो बड़े आबादी वाले देशो के बीच जंग क़रार दिया है चीन मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने भारत क जवाबी हमले मे चीनी सैनिको के मारे जाने की बात स्वीकारी है, परन्तु चीनी विदेश मंत्रालय ने इस पर चुप्पी साध ली है| अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा है कि भारत के तीनो शहीद फौजी चीन द्वारा किये गए पथराव मे मारे गए उधर बीबीसी का कहना है की भारत ने दोनों तरफ के सैनिक मारे जाने की बात कही है, जबकि चीन ने इंकार किया है |अल जज़ीरा का कहना है लद्दाख के हिमाचल क्षेत्र मे टैंक तोपों समेत हज़ारो सैनिक मौजूद हैं | स्थिति तनावपूर्ण है, रिपोर्ट मे कहा गया है की चीनी सैनिक तीन अलग अलग बिन्दुओ पर तैनात हैं दोनों देशो ने सीमा पार करने का एक दूसरे पर आरोप लगाया हैं |
हालाँकि अभी अभी मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अतिक्रमण को लेकर भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी तनातनी ने सोमवार की रात हिंसक झड़प का गंभीर रूप अख्तियार कर लिया। मंगलवार को दिन में न्यूज़ एजेंसी एएनआइ व पीटीआइ ने एक कर्नल समेत 3 भारतीय जवानों के मारे जाने की जानकारी दी थी। अब रात करीब 10 बजे न्यूज एजेंसी एएनआइ ने सेना के सूत्रों के हवाले से कम से कम 20 भारतीय जवानों के शहीद होने का दावा किया है। हालांकि सेना या सरकार की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। भारतीय सूत्रों के अनुसार सीमा पर झड़प में चीन के 43 सैनिकों की या तो मौत हुई है या गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Post Views: 907