HomeINDIAडॉक्टर कफील अहमद ने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर...
डॉक्टर कफील अहमद ने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर लगाया पूर्ण विराम
लखनऊ,संवाददाता | नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण दिए जाने से चर्चा में आए डॉक्टर कफील खान का इस समय एक बड़ा नाम उभरकर सामने आया है | कफील की रिहाई के लिए कांग्रेस सहित कई राजनितिक दलों ने मौजूदा प्रदेश सरकार के विरुद्ध प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया था ,जिसके बाद उनकी रिहाई के लिए अदालत ने आदेश जारी कर प्रदेश सरकार को फटकार भी लगाई थी | कफील अहमद की रिहाई के बाद मीडिया को यक़ीन था कि वो अब कांग्रेस की सदस्य्ता लेंगे ,लेकिन आज उन्होंने प्रेस के सामने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों से इनकार करते हुए कहा कि वो डॉक्टर हैं और डॉक्टर ही रहेंगे ,वो कांग्रेस ही नहीं किसी भी पार्टी में नहीं जाएंगे | ये बात उन्होंने आज सोमवार को राजस्थान में कही |
उन्होंने कहा,‘कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसी अन्य मामले में फंसाए जाने की आशंका के मद्देनजर मानवता के आधार पर मेरी मदद की थी, लेकिन इसका यह मतलब नहीं लगाया जाना चाहिए कि मैं कांग्रेस में शामिल होने जा रहा हूं | कफील ने कहा, प्रियंका से राजनीति के सिलसिले में कोई भी बात नहीं हुई है और ना ही प्रियंका की तरफ से मुझे किसी तरह का कोई संकेत मिला है |
उन्होंने कहा कि वह बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाकर पीड़ित लोगों की सहायता करना चाहते हैं और उन्होंने इसके लिए तैयारी भी कर ली है |
उन्होंने कहा, गत एक सितम्बर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जब मेरी रिहाई में देरी हुई तो यह आशंका होने लगी कि उत्तर प्रदेश सरकार मुझे फिर किसी मामले में फंसाने की तैयारी कर रही है | राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और मथुरा से भरतपुर का रास्ता महज 20 मिनट का है, लिहाजा प्रियंका ने मुझे भरतपुर आने की पेशकश की थी | कफील ने प्रियंका का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनकी मेहरबानी से उन्हें राजस्थान में सुरक्षा मिल गई है | कफील ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में अपने पद पर बहाल करें ताकि वह लोगों की सेवा कर सकें |
Post Views: 926