HomeCITYटीम मोदी सपोर्टर संघ ने एसीपी काकोरी सैयद कासिम आबिदी को ...
टीम मोदी सपोर्टर संघ ने एसीपी काकोरी सैयद कासिम आबिदी को “कोरोना वीर योद्धा” अवार्ड से नवाज़ा
लखनऊ ,संवाददाता | टीम मोदी सपोर्टर संघ के राष्ट्रीय महासचिव तूरज ज़ैदी द्वारा शहर के उन लोगों को टीम मोदी सपोर्टर संघ की और से “कोरोना वीर योद्धा” प्रमाणपत्र से सम्मानित किये जाने का कार्य जारी हैं ,जिन्होंने कोरोना की जंग में देश का सम्मान रक्खा और अपनी जान की परवाह किये बिना ही कोरोना के विरुद्ध किसी भी प्रकार की सेवा की | उनके द्वारा इस पुनीत कार्य का आरम्भ बीते गत दिनों लखनऊ के प्रेस क्लब से किया गया था | बताते चलें कि अब तूरज ज़ैदी ऐसे लोगों को स्वंय चिन्हित कर रहे हैं , जिनका थोड़ा सा भी योगदान कोरोना वायरस के विरुद्ध युद्ध में रहा हो | आज इसी के चलते टीम मोदी सपोर्टर संघ ने (आईपीएस) एसीपी काकोरी सैयद कासिम आबिदी को टीम मोदी सपोर्टर संघ की ओर से “कोरोना वीर योद्धा” प्रमाणपत्र सम्मान से नवाज़ा | इस मौके पर जिला अध्यक्ष टीम मोदी सपोर्टर संघ राजेश यादव और मीडिया प्रभारी जीतेन्द्र विशेष तौर पर उपस्थित थे |
Post Views: 1,197