HomeINDIAजानिए प्रियंका गाँधी की नज़र में कौन है भाजपा का अघोषित प्रवक्ता...
जानिए प्रियंका गाँधी की नज़र में कौन है भाजपा का अघोषित प्रवक्ता , चीन मुद्दे पर मायावती भाजपा के साथ
लखनऊ ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती ने आज जहाँ एक न्यूज़ एजेंसी को दिए सक्षात्कार में चीन मुद्दे पर बिना नाम लिए कोंग्रेस को आड़े हाथों लिया वहीँ उन्होंने चीन मुद्दे पर भाजपा का समर्थन किये जाने की बात की | मायावती ने कहा कि आपसी विवाद से चीन को फायदा मिलेगा | उन्होंने कहा , दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमने सदा देशहित के मुद्दों पर केंद्र सरकार का साथ दिया है |उन्होंने कहा , चीन के मुद्दे पर बसपा तो भाजपा सरकार के साथ खड़ी है |हालाँकि इस बीच मज़ेदार बात ये हुई कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्हें ट्वीटर द्वारा भाजपा का अघोषित प्रवक्ता बता दिया | प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा कि, “जैसे कि मैंने कहा था कि कुछ विपक्ष के नेता भाजपा के अघोषित प्रवक्ता बन गए हैं, जो मेरी समझ से परे है | इस समय किसी राजनीतिक दल के साथ खड़े होने का कोई मतलब नहीं है | हर हिंदुस्तानी को हिंदुस्तान के साथ खड़ा होना होगा, हमारी सरजमीं की अखंडता के साथ खड़ा होना होगा।”
दूसरे ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा कि, “जो सरकारदेश की सरज़मीं को गंवा डाले, उस सरकार के ख़िलाफ़ लड़ने की हिम्मत बनानी पड़ेगी।”
बताते चलें ,कि इससे पहले मायावती ने कहा था कि चीन के मुद्दे को लेकर देश में कांग्रेस व भाजपा के बीच में आरोप-प्रत्यारोप की जो घिनौनी राजनीति की जा रही है वो वर्तमान में कतई उचित नहीं है | अब तो इनकी आपसी लड़ाई का सबसे ज्यादा नुकसान देश की जनता को हो रहा है | इस लड़ाई में देशहित के मुद्दे दब रहे हैं |
Post Views: 860