लखनऊ,संवाददाता। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के प्रदेश को अपराध मुक्त किए जाने के स्वप्ने को पूरा करने की कोशिश में प्रदेश पुलिस किसी हद तक सक्रियता निभाती हुई नज़र आ रही है। इसी के चलते राजधानी लखनऊ में गत दिनों हुई चेन स्नेचिंग वा चोरी की घटनाओं का खुलासा किया गया है।
डी.सी.पी उत्तरी ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कहा, कल जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम द्वारा स्नैचिंग की घटना से संबंधित दो शातिर स्नेचरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी लूटी गई 6500 रुपये की नगदी, तीन आधार कार्ड, एक देसी अवैध तमंचा, 315 बोर के दो जिंदा कारतूस वा एक बाइक यू पी 30 बी.एस 9585 टीवीएस अपाचे बरामद की है।
इसके अलावा गत दिनों बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन शातिर नक़ब बाज़ों को भी गिरफ्तार किया गया। इस सराहनीय कार्य में डी.सी.पी उत्तरी अपराध शाखा लखनऊ व थाना मड़ियांव की संयुक्त पुलिस टीम शामिल रही।