HomeINDIAजम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना की कार्रवाई में मारा गया...

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना की कार्रवाई में मारा गया जैश कमांडर मुद्दसिर खान

लखनऊ (संवाददाता)जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना ने सघन तलाशी के दौरान उस वक़्त एक आतंकवादी को मार गिराया जब घरों की तलाशी के दौरान एक आतंकवादी ने सेना पर हमला बोला| जवाबी कार्रवाई में सेना ने जिस आतंकवादी को मार गिराया उसकी शिनाख्त जैश के कमांडर मुद्दसिर खान के रूप में हुई | इस बात की जानकारी लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन, जम्मू -कश्मीर पुलिस के एसपी पाणी, आईजी और ज़ुल्फ़िकार हसन (आईजी,ऑपरेशन्स ) सीआरपीएफ की संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान दी गई | इसी के साथ आज कश्मीर घाटी में जैश के आतंकियों के खिलाफ जारी सुरक्षाबलों का एनकाउंटर खत्म हो गया है ।बताते चलें कि पिछले 21 दिनों के दौरान सेना ने कश्मीर घाटी में 18 आतंकिवादियों को ढेर किया। मारे गए आतंकियों में से 8 आतंकी पाकिस्तान के थे।

पत्रकार वार्ता में लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ सेना की कार्यवाही जारी रहेंगी। लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने इस प्रेस वार्ता में बताया कि जब तक सेना जैश का सफाया नहीं कर देगी तब तक ऐसे ऑपरेशंस जारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read