लखनऊ, 17 जून। लखनऊ में चोरों ने एक अनोखी चोरी को अंजाम दिया, जिसने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया। राजधानी के एक मकान में चोरों ने न केवल चोरी की, बल्कि चोरी से पहले रसोई में मैगी बनाकर खाई और आराम किया। इसके बाद वे कीमती सामान, जिसमें गहने और नकदी शामिल थे, लेकर फरार हो गए।यह घटना लखनऊ के एक आवासीय इलाके में हुई, जहां मकान मालिक छुट्टियों पर गए थे। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रसोई में मैगी के पैकेट और बर्तनों का इस्तेमाल देखा। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी है। ये खबर स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है।