लखनऊ (संवाददाता) आज कांग्रेस अध्य्क्ष राहुल गाँधी ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर 2019 लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनती है तो, कोई गरीब और भूखा नहीं रहेगा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राहुल ‘किसान आधार सम्मेलन’ और ‘कृषि ऋण मुक्त कार्यक्रम’ में शामिल होने के लिए अटल नगर पहुंचे थे। कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि वो जो कहते हैं उसे करके दिखाते हैं |उन्होंने कहा कि 2019 में जीतने के बाद हम एक ऐसा कदम उठाएंगे, जो किसी पार्टी ने कभी नहीं उठाया।हम गरीबों के लिए न्यूनतम सार्वभौमिक बुनियादी आय सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका उठाया गया क़दम ऐसा होगा जो संसार में आज तक किसी भी सरकार ने नहीं उठाया होगा।इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई मंत्री भी मौजूद थे।राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, हमने निर्णय ले लिया है कि हिंदुस्तान के हर गरीब व्यक्ति को 2019 के बाद कांग्रेस पार्टी वाली सरकार गारंटी कर के न्यूनतम आमदनी देने जा रही है।
राहुल गाँधी यानि कांग्रेस की सरकार बन जाने पर हिंदुस्तान के निर्धन लोगों की लॉटरी निकल सकती है | उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और हर राज्य में हम ये स्कीम लागू करेंगे। लेकिन उनके दावे और वादे पर क्या जनता यक़ीन करेगी ,क्या प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए वादों से धोका खाई जनता इन बातों पर यक़ीन करेगी ? ये तो आने वाले लोकसभा चुनाव का परिणाम ही तय करेगा |