HomeINDIAकोविड-19 से प्रभावित रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को रोज़गार को पटरी पर लाने के...

कोविड-19 से प्रभावित रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को रोज़गार को पटरी पर लाने के लिए मिलने जा रहा है सस्ता लोन

लखनऊ,संवाददाता | प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत कोविड-19 से प्रभावित रेहड़ी-पटरी वालों को अपने रोज़गार को पटरी पर लाने के लिए सस्ता लोन उपलब्ध करवाया जाएगा इस योजना का लाभ इस साल 24 मार्च या उससे पहले रेहड़ी-पटरी लगाने वाले 50 लाख लोगों को मिलेगा | 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत देश को संबोधित करेंगे और इस योजना के तहत ऋण वितरण करेंगे | इस दौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के 651 नगर निगमों में कुल 3 लाख रेहड़ी खोमचे वाले और 3 लाख छोटे दुकानदारों को ऋण बांटेंगे | पीएम मोदी इस दिन 5 लाख से अधिक लोगों के साथ संवाद करेंगे |

हालाँकि इससे पहले मोदी सरकार एक लाख से अधिक लोन पहले ही स्वीकार चुकी है और इसमें पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत अधिकतम 10 हजार रुपये तक का लोन मिलता है | यह कारोबार को शुरू करने में सहायता प्रदान करता है | यह बेहद आसान शर्तों के साथ दिया जाता है और एक प्रकार का अनसिक्‍योर्ड क़र्ज़ होता है |

पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने एक जून, 2020 को की थी | इसका मक़सद कोविड-19 ‘लॉकडाउन’ के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुए ठेले, खोमचे वालों को अपनी आजीविका फिर से शुरू करने के लिए किफायती दर पर कार्यशील पूंजी लोन प्रदान करना है |

पीएम मोदी के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तुरंत इस कार्य में जुट गई थी | टीम-11 की बैठक में अफसरों ने सीएम योगी को बताया कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान अब तक 8.41 लाख पटरी व्यवसायियों को पहले ही 1000 रूपये का भरण पोषण भत्ता दिया जा चुका है | सरकार के पास प्रदेश के पटरी व्यवसाइयों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध है | इस ब्यौरे की मदद से ही उन्हें अब लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा |

जिनके पास पहचान पत्र और विक्रय प्रमाण पत्र नहीं है अब वो भी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ ले सकेंगे | इस कर्ज को एक साल में मासिक किस्त में लौटाना होगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read