HomeLIFE & STYLEकैंसर ,ब्लड शुगर ,नपुंसकता और बालों सहित अनगिनित बीमारियों के लिया प्याज...
कैंसर ,ब्लड शुगर ,नपुंसकता और बालों सहित अनगिनित बीमारियों के लिया प्याज है रामबाण
ज़की भारतीय
क्या आप जानते हैं कि प्याज आपके लिए कितनी लाभकारी है ? ज़ाहिर है कुछ लोगों के अलावा सबका कहना होगा नहीं , लेकिन हम आपको आज प्याज़ के कुछ लाभ बताने जा रहे हैं ,बस आपसे अनुरोध सिर्फ इतना सा है कि हमारे द्वारा लिखे गए इन नुस्खों को दूसरों तक अवश्य शेयर करे और खुद भी ज़रूर पढ़ें ,जिससे आप भी लाभ उठाएं और दूसरे भी इन नुस्खों से फैडफा उठा सकें | दरअस्ल प्याज़ के सेवन से आपका ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है ,प्याज़ नपुंसकता को दूर करती है ,खून को साफ़ करती है ,कैंसर कि बीमारी पर अंकुश लगाती है ,ब्लड शुगर को नियंत्रित करती है ,प्याज़ के सेवन से आपके गिरे हुए बाल पुनः निकल आते हैं, बालों को काला करती है , प्याज़ में मौजूदा विटामिन सी और कैल्सियम ओरल हेल्थ के लिए लाभकारी है ,कच्ची प्याज़ खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बूस्ट होती है ,प्याज में आयरन ,फोलेट और पोटैशियम जैसे खनिज भी पयायप्त मात्रा में होते हैं यही नहीं इसमें सल्फ्यूरिक कंपाउंड्स और फ्लेवोनाका भी ज़बरदस्त खज़ाना होता है | आजकल चल रहे कोरोना वायरस से भी इसका सेवन हमें स्वस्थ रख सकता है ,क्योंकि प्याज पुराने अस्थमा एलर्जी ब्रोन्काइट्स आम सर्दी से सम्बंधित खांसी और कफ सिंड्रोम वाले रोगियों के लिए बहुत अच्छा उपचार है |
हम प्याज़ के लाभ बताते बताते थक सकते हैं लेकिन इसके सम्पूर्ण लाभ लिख पाना संभव नहीं हैं | वैसे तो हम आजकल खानपान के बदलाव ,दिनचर्या को अपने अनुसार ढाल लेने के कारण बिमारियों में जकड़ते जा रहे हैं लेकिन अगर आप इन घरेलु नुस्खों से स्वस्थ होना चाहें तो इसका न तो कोई साइड इफेक्ट है और न ही ये महंगा उपचार है ,एक ख़ास बात यहाँ पर बताना ज़रूरी है कि प्याज़ का सेवन सूर्य निकलने के बाद से और सूर्य डूबने से पहले तक ही किया जाता है वरना यही प्याज़ आपको हानि पंहुचा देगी कहा गया है कि प्याज दिन में सोने के भाव मिले तो भी खरीदकर खाओ और रात में कोई सोने का भाव दे तब भी प्याज़ मत खाओ | आज हम आपको आपके बालों का इलाज प्याज से कैसे होगा ये बताने जा रहे हैं | यदि आपके बाल झड़ गए हैं और आप उम्र से पहले ही बालों के कारण वृद्ध लगने लगे हैं या किसी भी आयु के पड़ाव में आपके बाल सफ़ेद हो गए हों ,कम हो गए हों तो आप प्याज़ को चाकू से दो बराबर भाग में कांट ले और एक प्याज के भाग को अपने सर के उन भागों पर रगड़े जिन हिस्सों के बाल सफ़ेद या गिर गए हैं ,प्याज को काम से काम 20 से 25 मिनट तक रगड़े जबकि प्याज का बचा हुआ दूर भाग रख ले जिसे दूसरे दिन प्रयोग में ले |इसी तरीके से आपको अपने बालों के लिए 6 माह तक परिश्रम करना होगा और आपके बालों कि समस्या ख़त्म हो जाएगी | ये नुस्खा फ्री का है इसके कोई चार्ज नहीं हैं इसलिए इसे बिना पढ़े छोड़ मत दियेगा |
एक ये भी तरीक़ा समझ लीजिये
विशेषज्ञों की मानें तो पपीते को पीसपर उसका पेस्ट बना लें और फिर उसके बाद उसे अपने बालों में लगा लें। कम से कम 15 मिनट तक उसे बालों में लगा रहने दें। इससे आपके झड़ते बालों को तो फायदा होगा ही साथ ही आपके सफेद बाल भी काले होने लगेंगे।
प्याज को पीसकर नहाने से 15-20 मिनट पहले बालों में लगाए और फिर नहाते वक्त धो लें। ऐसा हर रोज करने से आप महसूस करेंगे कि आपके सफेद बालों की संख्या कम होने लगी है और आपके बालों का रंग फिर से काला होने लगा है।
चुकंदर से भी बालों को काला करने में मदद मिलती है। चुकंदर को पीसकर उसे अपने बालों में लगा ले। कम से कम 15-20 मिनट तक उसे अपने बालों में लगा रहने दें। और फिर इसके बाद नहाते वक्त आप उसे धोल लें।
आज बालों से संबंधित उपचार बताया गया हैं लेकिन अगर आप प्याज द्वारा या अन्य घरेलु नुस्खों द्वारा अपनी बीमारी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक ज़रूर करे www.nslivenews.com
Post Views: 1,132