HomeCITYकेजीएमयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग सहित दो लोगों की मौत

केजीएमयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग सहित दो लोगों की मौत

लखनऊ,संवाददाता | कोरोना वायरस अभी भी कमज़ोर रोग प्रतरोधक क्षमता वाले लोगों को अपनी ज़द पर लेकर उन्हें मौत के घाट उतारने से बाज़ नहीं आ रहा है | केजीएमयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग समेत दो लोगों की आज (बुधवार) की सुबह मौत हो गई है। साहबगंज निवासी 60 वर्षीय व्‍यक्‍त‍ि कोरोना की चपेट में आए थे। जिन्हें कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर 13 जून को केजीएमयू में भर्ती करवाया गया था |तबियत बिगड़ने पर उन्हें वेंटि‍लेटर पर शि‍फ्ट कि‍या गया | केजीएमयू के तर्जुमान (प्रवक्ता ) डॉ. सुधीर सिंह के अनुसार वृद्ध, शुगर रोग से पीड़ि‍त थे | यही नहीं उनमें फेफड़े की आइएलडी बीमारी भी थी और इसीलिए कमजोर फेफड़ों पर वायरस हावी हो गया है और डाक्टरों द्वारा काफी मशक़्क़त के बावजूद वृद्ध को बचाया नहीं जा सका | गोंडा के साहबगंज न‍िवासी बुजुर्ग की भी मौत हो गई | लखनऊ में अब तक मरने वालों की कुल संख्‍या दस हो गई है।बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की जांच के लिए 13645 नमूने जांच हेतु लिए गए थे , इनमे से 516 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई |जबकि 13129 की रिपोर्ट निगेटिव आई है | अभी तक पूरे प्रदेश में 14598 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं और 18 और लोगों की मौत भी हुई है |अब तक कुल 435 लोग मौत से जंग हार गए और उनकी मौत हो गई | इसमें से 8904 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं | अगर स्वस्थ होने वाले मरीज़ों का प्रतिशत निकाला जाए तो , 61 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read