HomeINDIAकेजीएमयू के कुलपति डॉ. एम.एल.बी भट्ट का खुलासा ,कोरोना वायरस के खात्मे...
केजीएमयू के कुलपति डॉ. एम.एल.बी भट्ट का खुलासा ,कोरोना वायरस के खात्मे में ये घरेलू मसाले हैं कारगर
सूचना नहीं,पहुँचता हूँ आपतक खबर
लखनऊ ,संवाददाता | क्या आप जानते हैं कि भारत में कोरोना वायरस ( कोविड-19 ) का संक्रमण भारत में अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है।आपको जानकार हैरत होगी कि हमारे भारत में कोरोना की वजह से सिर्फ 2 प्रतिशत मरीजों को ही गंभीर खतरा होता है, वह भी उन्हें जो पहले से किसी गंभीर बीमारी जैसे शुगर ,बीपी, कैंसर, टीबी, अस्थमा, हार्ट से संबंधित बीमारी से ग्रसित हैं |
देखा गया है कि देश में 60 से 80 प्रतिशत मरीज़ A सिम्पटोमैटिक हैं। इसलिए अब घबराने की बिल्कल जरूरत नहीं है। यह सारी बातें आज केजीएमयू के कुलपति डॉ. एम.एल.बी भट्ट ने वीडियोक्रांफ्रेसिंग के जरिये प्रेसवार्ता में पत्रकारों से साझा की हैं । उन्होंने कहा कि हल्दी, अदरक, तुलसी, कालीमिर्च, गर्मपानी, काढ़ा व नींबू, संतरा वगैरा का रोज़ सेवन करना ,कोरोना को मात दे सकता है। उन्होंने कहा कि अभी तक यह माना जा रहा था कि गर्भवतियों व बच्चों को ज्यादा खतरा है, लेकिन अपने देश में गर्भवती महिलाएं भी जल्दी कोरोना संक्रमण मुक्त हो रही हैं। हमारे यहां छह से आठ महीने की दो गर्भवती महिलाऐं सिर्फ दो-तीन हफ्ते में डिस्चार्ज हुईं। इसके अलावा ढाई माह के एक बच्चे ने भी कोरोना को मात दी। इसलिए घबराएं नहीं, शारीरिक दूरी का पालन करें। हैंड हाईजीन का ध्यान रखें। कहीं इमरजेंसी में बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। भीड़-भाड़ में जाने से बचें। खाने-पीने में फाइबर व विटामिन एवं प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थ का सेवन जरूर करें।
आखिरकार आज ये बात मानना ही पड़ेगी कि मर्ज़ कोई भी हो उसके इलाज के लिए प्राकृतिक दवाएं ही कारगर साबित हो सकती हैं | आज इस बात को ऐलोपैथिक डॉक्टर्स भी स्वीकार करने पर बाध्य हो गए हैं |
Post Views: 1,164