HomePOLITICSकिसकी बनेगी सरकार ? कल से इंतज़ार ख़त्म, अब आएगा लोकसभा चुनाव...

किसकी बनेगी सरकार ? कल से इंतज़ार ख़त्म, अब आएगा लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम

लखनऊ,संवाददाता। लोकसभा चुनाव के सात चरणों के मतदान के बाद चार जून यानी कल मतगणना की प्रकिर्या को लेकर चुनाव आयोग ने आज यानी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं का खड़े होकर अभिनंदन किया। मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने माना कि सोमवार और शुक्रवार को मतदान नहीं कराया जाना चाहिए है, क्योंकि इन दिनों के बीच काफी लंबा अंतर हो जाता है।

चुनाव आयोग से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शुक्रवार और सोमवार की बात बिल्कुल सही है। यह भी हमारे लिए सीखने वाली बात है। चुनाव गर्मी से पहले होने चाहिए। मतदान सोमवार और शुक्रवार को नहीं कराए जाने चाहिए। हमने विधानसभा चुनावों में ऐसा ही किया था, लेकिन यह इतनी बड़ी प्रक्रिया है कि हम इस बार इसे नहीं कर पाए। चुनाव आयुक्त ने इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों, परीक्षाएं और सुरक्षा बलों के मूवमेंट को जिम्मेदार ठहराया।

हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है:राजीव कुमार

सीईसी राजीव कुमार ने यह भी कहा कि हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी जी7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है। उन्होंने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक और सतर्कतापूर्वक किए गए काम की वजह से हमने कम पुनर्मतदान सुनिश्चित किए। हमने 2019 में 540 के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे। इसमें भी 39 में से 25 पुनर्मतदान तो सिर्फ दो राज्यों में हुए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह उन आम चुनावों में से एक है, जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी। यह हमारी दो साल की तैयारी का परिणाम है।
लोकसभा चुनाव में इस बार प्रदेश में मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ, वोट डालने वालों की संख्या भी बढ़ी, लेकिन इसके बाद भी मतदान प्रतिशत नीचे ही रहा। इसका कारण यह रहा कि जिस अनुपात में मतदाता बढ़े उसके मुकाबले मतदान नहीं हुआ।

चुनाव आयोग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 2019 में 14,58,58,557 मतदाता थे। वहीं 2024 में यह संख्या 82,45,113 बढ़कर 15,41,03,670 हो गई। वहीं 2019 के मुकाबले 2024 में 15,02,385 मतदाताओं ने अधिक वोट किया। इसके बावजूद इस चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में 2.19 प्रतिशत कम वोट पड़े। यानि मतदाताओं की संख्या तो 82,45,113 बढ़ी, लेकिन पिछली बार के मुकाबले सिर्फ 15,02,385 अधिक मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2019 में 8,62,20,643 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था, जबकि 2024 में 8,77,23,028 मतदाताओं ने वोट डाले।

चुनाव के परिणाम पर बोले सीईसी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित करने के लिए अपनाई जाने वाली मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है। यह घड़ी की सटीकता के समान काम करती है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। उसके आधे घंटे बाद ही हम EVM की गिनती शुरू कर देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है।

मतगणना की सारी तैयारियां पूरी: डीजीपी प्रशांत कुमार

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम को लेकर होने वाली मतगणना की तैयारियों पर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिस तरह से मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ है वैसे ही मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न होगी।
प्रदेश में 81 स्थानों पर मतगणना की जाएगी। कई जिलों में एक से अधिक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रीय चुनाव अयोग के निर्देशानुसार, सुरक्षाकर्मियो की तैनाती भी की गई है।

उन्होंने कहा कि मतगणना के सबसे अंदरूनी घेरे की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी जबकि मध्यम घेरे की सुरक्षा पीएसी और बाहरी घेरे की सुरक्षा के लिए लोकल पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read