HomeUTTAR PRADESHउत्तर प्रदेश में गर्मी की मार, बारिश की आएगी बहार

उत्तर प्रदेश में गर्मी की मार, बारिश की आएगी बहार

लखनऊ, 11 जून । उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। लखनऊ में आज सुबह तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आगरा के ताजगंज इलाके में 45 डिग्री और वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर 44 डिग्री तक पहुँचा। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनोज शर्मा (48, लखनऊ) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 11 जून 2025 की शाम से लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, और पूर्वांचल के कई जिलों में हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना है। यह राहतकारी होगा।लखनऊ के गोमती नगर निवासी रमेश पांडे (50) ने कहा, “गर्मी असहनीय हो गई है, और बिजली कटौती ने मुश्किलें बढ़ाई हैं।” आगरा के ताजगंज में दुकानदार मोहम्मद इकबाल ने बताया, “ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या में 30% कमी आई है।” वाराणसी में गंगा घाट पर नाविक रामलाल ने कहा, “दोपहर में घाट सूने हैं। बारिश से राहत की उम्मीद है।”लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में हीट स्ट्रोक के मरीज बढ़े हैं। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजय वर्मा ने बताया, “पिछले 24 घंटों में 15 मरीज भर्ती हुए, जिनमें ज्यादातर मजदूर और बुजुर्ग हैं।” उन्होंने दोपहर 12 से 3 बजे तक बाहर न निकलने और खूब पानी पीने की सलाह दी।लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर ने गर्मी से निपटने के लिए कई कदम उठाए। उन्होंने हजरतगंज, चौक, और गोमती नगर के चौराहों पर पानी के स्टॉल और छायादार क्षेत्रों की व्यवस्था की। विशाख ने कहा, “हमने सभी तहसीलों को अलर्ट किया है और अस्पतालों को तैयार रहने को कहा।” गोमती नगर थाने के इंस्पेक्टर अजय सिंह ने बताया, “हमने बाजारों में छायादार क्षेत्रों की व्यवस्था की और गश्त बढ़ाई।” आलमबाग थाने के एसएचओ रमेश चंद्रा ने कहा, “लू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।”मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह दौर 12 जून तक जारी रह सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read