HomeUTTAR PRADESHउत्तर प्रदेश के सभी विश्विद्यालयों और डिग्री कॉलेजों की अप्रैल मई में...

उत्तर प्रदेश के सभी विश्विद्यालयों और डिग्री कॉलेजों की अप्रैल मई में होंगी परीक्षाएं

लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश में सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों की परीक्षाएं करोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के प्रभाव में इस बार अप्रैल-मई को होने की उम्मीद है | क्योंकि इस वर्ष कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण पढ़ाई का सत्र समय से शुरू नहीं हो सकता है |अगर विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों की परीक्षाएं अप्रैल और मई माह में हो जाती हैं तो 15 जून तक सभी के परिणाम आ सकते हैं | वहीं प्रदेश में यूपी बोर्ड के स्कूलों की प्री बोर्ड परीक्षाएं भी 2021 के पहले माह में ही कराने की तैयारी है | क्योंकि फरवरी माह में बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं करानी है | उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन के कारण छात्राओं की कक्षाएं समय से शुरू नहीं हो पाई ,इसलिए सभी विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों के छात्रों का कोर्स काफी पीछे रह गया है | ऑनलाइन क्लासेज के दौरान बच्चों की पढ़ाई की रफ्तार भी धीमी रही है | इसलिए इस बार विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों की परीक्षाएं मार्च माह में ना होकर अप्रैल-मई में कराने का फैसला लिया गया है | जिसमें इन परीक्षाओं के परिणाम को 15 जून तक घोषित करने का फैसला लिया गया है और इसी के साथ ही सरकार द्वारा जारी किए गए शैक्षिक कैलेंडर के हिसाब से सभी शिक्षकों को कोर्स पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं | जबकि शिक्षकों ने कोर्स को जल्दी पूरा कराने से अपने हाथ खड़े कर दिए हैं | ऐसे में अब शिक्षकों को परेशानी शुरू हो गई है, क्योंकि एक तो वैसे भी इस साल पढ़ाई का सत्र देर से शुरू हुआ और सभी शिक्षकों को जल्दी कोर्स पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं |अब शिक्षकों को परीक्षाएं शुरू होने से पहले कोर्स पूरा कराने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है | यूपी बोर्ड के स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी माह में शुरू हो जाएगी | फरवरी में बोर्ड का प्रयोगात्मक परीक्षाएं करानी है, जबकि सभी स्कूलों को दो बार प्री बोर्ड परीक्षा करानी है |ताकि छात्रों की तैयारी हो जाए | प्री बोर्ड परीक्षा में छात्रों की कमजोरियां और मजबूती का पता चल जाएगा इसके बाद दूसरी परीक्षा में उनका सही आकलन हो सकेगा | फरवरी के पहले और दूसरे हफ्ते में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी | बोर्ड की परीक्षा संभवता: मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल से प्रारंभ होगी | प्री बोर्ड परीक्षाएं जनवरी में शुरू और फरवरी में समाप्त हो जाएंगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read