लखनऊ, 15 अक्टूबर ।मिस्र के शर्म अल-शेख में मंगलवार को इजरायल और हमास के प्रतिनिधियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20-सूत्री शांति योजना के पहले चरण पर अप्रत्यक्ष वार्ता में सहमति जताई। यह गाजा में 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए युद्ध को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें 1,200 इजरायली और 40,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए। पहले चरण में हमास 48 बंधकों (जिनमें 20 जीवित माने जाते हैं) को रिहा करेगा, जबकि इजरायल 250 लाइफ सेंटेंस वाले फिलिस्तीनी कैदियों और 1,700 गाजा युद्ध के दौरान गिरफ्तार लोगों को छोड़ेगा। इजरायली सेना गाजा सिटी और अन्य क्षेत्रों से पीछे हटेगी, लेकिन बफर जोन में रहेगी। हमास ने हथियारों के निरस्त्रीकरण और गाजा शासन से हटने पर सहमति दी, जिसकी निगरानी अमेरिका, मिस्र, कतर और तुर्की करेंगे। ट्रंप ने घोषणा की कि वे सप्ताहांत में मिस्र जाएंगे और इजरायल संसद को संबोधित करेंगे। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे ‘ऐतिहासिक जीत’ बताया, जबकि हमास ने पूर्ण कार्यान्वयन की चेतावनी दी। योजना का दूसरा चरण हमास के पूर्ण निरस्त्रीकरण और फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना पर केंद्रित है। यह समझौता ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार की दौड़ में ला सकता है।



