HomeCITYआमदे इस्तेक़बाले अज़ा के उन्वान से इमामबाड़ा क़ायमा खातून में मजलिस आज:डॉ.असद...

आमदे इस्तेक़बाले अज़ा के उन्वान से इमामबाड़ा क़ायमा खातून में मजलिस आज:डॉ.असद अब्बास

लखनऊ (संवाददाता) आमदे इस्तेक़बाले अज़ा के उन्वान से हर बरस की तरह इस बरस भी 9 सितम्बर रात 8;30 बजे लखनऊ के सज्जाद बाग़ में स्थित इमामबाड़ा क़ायमा खातून में मजलिसे अज़ा का इनऐक़ाद होगा ,मजलिस का आगाज़ तिलावते कलामे पाक से कारी मोहम्मद नदीम करेंगे |
तिलावत के बाद मशहूर व मारूफ सोज़ख्वान अपने मख़सूस अंदाज़ में सोज़ और सलाम पेश करेंगे |
जिसके बाद शोअराये कराम बारगाहे अहलेबैत (अस) में  मन्ज़ूम नज़रानए अक़ीदत पेश करेंगे और जिसके फौरन बाद मजलिस को मौलाना अफ़ज़ाल हुसैन खिताब करेंगे |
बादे मजलिस अंजुमन सज्जादिया नौहा ख्वानी व सीना ज़नी करके मज़लूम हज़रत इमाम हुसैन(अस) और उनके घरवालों को पुरसा पेश करेगी | बताते चलें की ये मजलिस का आयोजन डॉक्टर असद अब्बास की जानिब से होता है| डॉ.असद अब्बास ने तमाम मोमेनीन से शिरकत की गुज़ारिश की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read