HomeINDIAआतंकी संघठन ने दी मुस्लिम भाजपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की...
आतंकी संघठन ने दी मुस्लिम भाजपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी
लखनऊ ,संवाददाता |आतंकी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन ने भाजपा को वोट देने वालों को सख्त चेतावनी दी है |आंतकी संघठन की ओर से चेतावनी दी गई है कि भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं व नेताओं ने यदि पार्टी से अपना नाता नहीं तोड़ा तो उनका अंजाम भी श्रीनगर के बांडीपोर में भाजपा नेता वसीम वारी, पिता और भाई की हत्या जैसा होगा | आतंकी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन द्वारा कई इलाकों में धमकी भरे पोस्टरों को भी लगाया गया है |
बताते चलें कि इस कट्टरपंथी आतंकी संघठन ने भाजपा के नेता वसीम वारी, पिता और भाई की हत्या सिर्फ इसलिए करवा दी थी ,क्योंकि वो भाजपा से जुड़े थे | इस धमकी भरे पोस्टर के बाद मुस्लिम भाजपाई नेताओं में खौफ पैदा हो चुका है | हालाँकि स्थानीय पुलिस को इस धमकी के बारे में जानकारी दे दी गई है |
Post Views: 866