लखनऊ (सवांददाता) उन्नाव जिले में एक निजी समारोह में शामिल होने आए सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने दिए गए अपने एक बयान में ये कहकर कि, अखिलेश से राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते ही बात होती है भतीजे के रिश्ते से नहीं| सबको चौंका दिया है| उनके इस बयान से अंदाज लगाया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव के परिवार का बिखराव अभी भी जारी है| हालाँकि शिवपाल सिंह यादव द्वारा ये बयान ऐसे समय पर दिया गया है जब लोकसभा चुनाव बेहद नज़दीक है |
शुक्रवार को ब्लाक के शिवगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कानून व्यवस्था पर सूबे की सरकार को घेरा। कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। थाने बिक चुके हैं। रेप, हत्या, लूट की घटनाओं में भी बिना पैसों के मुकदमा दर्ज नहीं हो रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि गठबंधन के लिए हुई बैठक में उनको नहीं बुलाया गया। पार्टी के समस्त फैसले राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे। हालांकि उन्होंने दावा किया कि यदि महागठबंधन हुआ तो भाजपा की हार तय है। शिवपाल ने कहा वह लंबे समय तक पार्टी के पदाधिकारी रहे लेकिन अब मात्र विधायक हैं।
शिवपाल ने कहा कि वह नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के बताए अनुसार ही काम करेंगे। बोले परिवार और राजनीति अलग-अलग है। शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता के सवाल पर कहा कि प्रदेश सरकार विकास के बजाए सिर्फ जांच ही करा रही है। जांच में कहीं कमियां नहीं मिल रही। यदि मिलती तो कोई तो कार्रवाई हो चुकी होती। सड़कों के गड्ढामुक्त के सवाल पर यादव ने तंज करते हुए कहा कि अभी मोहनलालगंज मार्ग से आया तो एक भी गड्ढा नहीं मिला, यानि उनके कहने का तात्पर्य ये था कि सड़क ठीक नहीं थी। उन्होंने कहा कि वास्तविकता तो ये है कि सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है।
शिवपाल ने सरकार के औद्योगिक विकास के सवाल पर कहा कि चार साल में हमें तो कोई विकास नहीं दिखा। कहा कि वर्तमान सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है। शिवपाल ने कहा कि सरकार का कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। सबका साथ, सबका विकास का जवाब जनता ही देगी। इस दौरान पूर्व विधायक उदयराज यादव, सोनू यादव, हरिकेश यादव सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे| बताते चले कि उदयराज यादव उन्नाव से कई बार के विधायक रह चुके हैं और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता भी हैं | इस अवसर पर उदयराज यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि जो गलती जनता ने 2014 में मोदी सरकार बनवाकर कर चुकी हैं, उम्मीद हैं कि देश कि जनता मोदी के कार्यकाल को समझ चुकी हैं, भलीभाती देख चुकी हैं इसलिए अब 2019 में मोदी सरकार को हरा कर उन्हें उनकी वादाखिलाफी जरूर याद दिलाएगी|