HomeUTTAR PRADESH6 माह की एनएसए झेल रहे डॉ.कफील पर 3 माह की और...

6 माह की एनएसए झेल रहे डॉ.कफील पर 3 माह की और बढ़ाई गई एनएसए

लखनऊ,संवाददाता | 6 महीने पूर्व डॉ. कफील को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ बयान देने के आरोप में एनएसए के तहत जेल में बंद किया गया था | जिसके बाद से उनकी रिहाई के लिए मांग की जाती रही है | लेकिन तमाम मांगों के बावजूद डॉ. कफील पर 3 महीने के लिए एनएसए को बढ़ा दिया गया है |

डॉ. कफील खान एऩएसए के तहत अब 13 फरवरी से कुल 9 महीने तक जेल में रहेंगे | उधर डॉ. कफील की पत्नी का कहना है कि ये अवधि तीसरी बार बढ़ाई गई है | स्वतंत्रता दिवस के मौके डॉ. शबिस्ता खान ने लोगों से उनके समर्थन में आवाज उठाने की गुहार भी लगाई है |

डॉ. कफील खान की मां नुजहत परवीन ने रिहाई की मांग की थी | इस मामले में न्यायालय ने टिप्पणी की है कि लोगों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता को अदालतों ने हमेशा प्राथमिकता दी है | इससे पहले डॉ. कफील की पत्नी ने ट्विटर पर अपने पति की रिहाई को लेकर 4 अगस्त को एक मुहिम भी चलाई थी, जिसे लोगों का काफी समर्थन मिला था | डॉ. कफील की पत्नी ने इस बार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डॉ. कफील के समर्थन में आवाज लगाने की गुहार लगाई है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read