2 फरवरी को होगी लव जिहाद मामले की अगली सुनवाई
लखनऊ, संवाददाता | उत्तर प्रदेश में लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए योगी सरकार द्वारा लाए गए धर्मांतरण अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई टाल दी है | सभी याचिकाओं की एक साथ सुनवाई की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के चलते हाई कोर्ट ने ये आदेश दिया है | अब 2 फरवरी को धर्मांतरण अध्यादेश की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई करेगी | मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि सभी याचिकाओं को स्थानांतरित कर एक साथ सुने जाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है | जिसकी सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई होगी, इसलिए अवधि तय होने तक सुनवाई स्थगित की जाए | जिसके आधार पर हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई स्थगित करने का आदेश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 2 फरवरी तय की है | हालांकि इस आदेश के बाद ही यह पता चला कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की अर्जी खारिज कर दी है | सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार की अर्जी खारिज होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई का रास्ता अब साफ हो चुका है ,लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला देर से आने की वजह से आज की सुनवाई टालनी पड़ी | जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस एसएस शमशेरी की डिवीज़न बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है |
Post Views: 1,640