HomeCITYज़फर फ़ारूक़ी छह माह तक और बने रहेंगे सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के...
ज़फर फ़ारूक़ी छह माह तक और बने रहेंगे सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन , वसीम रिज़वी का भी रास्ता साफ़
लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो जाने के बाद बोर्ड को भंग कर दिया गया था | सिर्फ सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड ही नहीं बल्कि शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड भी भंग कर दिया गया था | अब दोनों बोर्ड के चुनाव होने थे ,लेकिन कोरोना वायरस (कोविड – 19 ) के कारण चुनाव संपन्न नहीं हो सके थे | दोनों बोर्डों में नए चेहरों की तलाश में जोड़ तोड़ भी जारी हो चुकी थी ,लेकिन फिलहाल नए चेयरमैन की तलाश में जारी जोड़ तोड़ पर अंकुश लग गया है |इस मामले पर प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कलयाण ने भी अपनी मुहर लगा दी है |
सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के हुए छह माह के विस्तार से ये तय हो गया है ,अब सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ज़फर फ़ारूक़ी ही छह तक फिर चेयरमैन बने रहेंगे | यही नहीं अब शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी का भी छह माह तक चेयरमैन बना रहना तय हो गया है |
Post Views: 1,518