ख़ुशख़बरी , सचिवालय में समूह ख और समूह ग के 87 पदों पर निकली हैं भर्तियां
लखनऊ,संवाददाता | सरकारी नौकरियों के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे युवकों के लिए आज एक बड़ी खुश खबर है | सचिवालय में समूह ख और समूह ग के 87 पदों पर भर्तियां निकली हैं | इसके लिए सचिवालय की ओर से बकायदा विज्ञापन भी जारी किया गया है | जिनमे सहायक समीक्षा अधिकारी के 53 पद, समीक्षा अधिकारी के 13 पद, सुरक्षा सहायक (पुरूष) के 10 पद, प्रतिवेदक के 4 पद, अपर निजी सचिव के 2 पद, सुरक्षा सहायक (महिला), सूचीकार, शोध एवं सन्दर्भ सहायक, व्यवस्थापक, सम्पादक के एक-एक पदों पर नियुक्तियां निकली है |
इन पदों पर आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट uplegisassemblyrecruitment.in पर जाकर पूरी डिटेल व सामान्य निर्देश पूरी तरह पढ़ने होंगे ताकि उनके सामने कोई परेशानी न आ सके | आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन किया जा सकता है | इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2021 तक है |
अभ्यर्थियों को भर्ती पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और पंजीकरण के दौरान मांगी गई जानकारियां भरनी होगी | इसके बाद यही पर परीक्षा शुल्क के ऑनलाइन भुगतान का ऑप्शन आएगा, जिस पर क्लिक करके अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा | परीक्षा शुल्क सामान्य व अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 950 रूपए निर्धारित किया गया है | अगर कोई अभ्यर्थी अलग-अलग पदों के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे अलग-अलग परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा |
Post Views: 1,160