HomeWORLDक़हर बनकर बरसा लखनऊ में फिर कोरोना , शिया वक़्फ़ बोर्ड के...
क़हर बनकर बरसा लखनऊ में फिर कोरोना , शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व मिम्बर कोरोना पॉसिटिव
लखनऊ,संवाददाता | जैसे जैसे लोगों में कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही बढ़ रही है वैसे वैसे कोरोना वायरस भी आसानी से लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा है | उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने में अब प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है | आज लखनऊ में कोरोना वायरस ने फिर वापसी करते है 507 लोगों को संक्रमित कर दिया है |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के विक्टोरिया स्ट्रीट क्षेत्र के रहने वाले शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व सदस्य वसीउल हसन उर्फ़ मुन्ने को कोरोना के लक्षण महसूस हुए ,जिसके बाद उन्होंने समय बर्बाद किये बिना ही अपनी को स्टार्ट किया और खुद कार चलाते हुए लखनऊ के एरा मेडिकल कालेज पहुंचे और कोरोना वार्ड में खुद को भर्ती करवा दिया |
देश में कोरोना वायरस केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है | पिछले 24 घंटे की अगर बात की जाए तो यहां कोरोना के 52972 नए केस सामने आए हैं जबकि कोरोना वायरस की वजह से 771 मरीजों की मौत भी हो चुकी है | भारत में 1 दिन के अंदर ही करोना मामलों की यह संख्या दुनिया में सर्वाधिक हो चुकी है | इस मामले में भारत ने अमेरिका और ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया है |आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि अमेरिका में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 47 हजार ,जबकि ब्राजील में 25000 रिकॉर्ड किए गए हैं | भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 18 लाख को पार कर चुकी है | जिसमें 38135 लोग अपनी जान गवा चुके हैं | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक लगभग 12 लाख लोग ठीक हुए हैं | लेकिन 5 .79 हज़ार से अधिक केस अभी भी सक्रिय बने हुए हैं |
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के फैल रहा है | 2 अगस्त को दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोना केसों की संख्या का अगर आंकड़ा देखा जाए तो भारत प्रथम नंबर पर है | भारत में 52971 केस ,अमेरिका में 43511 केस , ब्राजील में 25800 केस , कोलंबिया में 11,000 ,पेरू में 21358 ,कोलंबिया में 11470 , दक्षिण अफ्रीका में 8195 ,रूस में 5387 ,अर्जेंटीना में 5376 ,फिलिपिंस में 4953 ,मेक्सिको में 4853 केस चल रहे हैं |
Post Views: 1,293