ज़की भारतीया
लखनऊ | हुसैनाबाद ट्रस्ट और शिया सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड की संपत्तियों पर जहाँ अवैध निर्माण जारी हैं वहीँ हुसैनाबाद चौराहे पर मरम्मत की आस लिए रूमी दरवाज़ा जैसा पहला गेट अंतिम सांसें ले रहा है | हुसैनाबाद ट्रस्ट के सचिव शशि भूषण राय का ध्यान उनके मातहतों ने इस ओर आकर्षित नहीं कराया है | यही नहीं आसफी इमाम बाड़े को पीछे से देखा जाए तो उसका खस्ताहाली मुहं उठाए अपना हाल बयान कर रही है | लेकिन इस खस्ताहाली की तरफ किसी का ध्यान भी नहीं जाता | वो इमामबाड़ा जो विश्व भर में अपनी खूबसूरती के नाम पर चर्चा का विषय रहा है ,आने वाले समय में तबाह व बर्बाद हो सकता है |
हुसैनाबाद ट्रस्ट की संपत्तियों पर अवैध निर्माण का ये हाल है कि सचिव हुसैनाबाद ट्रस्ट द्वारा सख्ती बरतने के आदेश बावजूद अवैध निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं | अभी कुछ दिन पूर्व ही इसी तरह के अवैध निर्माण के बावत हिंदी समाचार पत्र न्याय स्रोत व यूट्यूब चैंनल सहित एनएस लाइव न्यूज़ पोर्टल पर खबर लिखी ओर दिखाई गई थी |
इस खबर में पिकचर गैलरी के ठीक सामने हो रहे अवैध निर्माण का उल्लेख किया गया था |
खबर के बाद सिर्फ एक दिन के लिए अवैध निर्माण रोका गया लेकिन सूत्रों ने बताया ,दूसरे ही दिन से हुसैनाबाद ट्रस्ट के ज़िम्मेदार कर्मचारियों ने अवैध निर्माण करवा रहे व्यक्ति से मुलाक़ात की और पुनः अवैध निर्माण जारी हो गया | जिसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होना चाहिए थी वो आज खबर लिखे जाने तक भी अवैध निर्माण करवा रहा है लेकिन उसके विरुद्ध अभी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी | इस तरह के अवैध कार्य करवाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं होती है ये आप सब जानते ही होंगे | बहरहाल इस संबंध में जल्द हुसैनाबाद ट्रस्ट के अध्यक्ष / जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश का बयान लेने के बाद ही किसी कार्रवाई की उम्मीद की जा सकती है |
हुसैनाबाद ट्रस्ट का अजब खेल
सूत्रों के मुताबिक़ हुसैन बाद ट्रस्ट के अधीन हज़रतगंज में स्थित इमामबाड़ा शाहनजफ़ के पीछे भवन संख्या -11 में रहने वाले बच्चा राम का मकान का मुक़दमा हुयेनाबाद ट्रस्ट से चल रहा था जिसपर अभी तक कोई फैसला भी नहीं हुआ था, लेकिन कुछ लोगों की मिलीभगत से उसके मकान के क़ब्ज़े को 8 लाख रूपए में बिकवा दिया गया ,जबकि उस मकान को हुसैनाबाद ट्रस्ट को सौपना (हैंडओवर) चाहिए था | इस तरह के खेल अधिकारीयों के मातहत मोटी रक़म वसूलकर कर रहें हैं जिनके बारे में अधिकारी अनभिज्ञ हैं | हुसैनाबाद ट्रस्ट के अधिकारी अगर ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं करेंगे तो अवैध निर्माण चरम पर होंगे जिसके ज़िम्मेदार अधिकारीगण भी होंगें |