लखनऊ (संवाददाता) 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कानपुर में आज संगठन और अधिकारियों की बैठक लेने के लिए पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम तो चाहते हैं कि विपक्षियों का महागठबंधन हो तब हम प्रदेश में 73 सीटे पक्की जीतेंगे। गठबंधन की संभावना के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि शिवपाल और रघुराज चाहें तो अपने दलों का विलय भाजपा में कर सकते हैं, लेकिन सीटों के बंटवारे की भाजपा में कोई गुंजाइश नहीं है।
एससी एसटी एक्ट को लेकर बढ़ रही नाराजगी के सवाल पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि प्रदेश में कोई मुकदमा जबरदस्ती या झूठा दर्ज नहीं होने दिया जाएगा। सरकार इस तरह निगरानी करेगी कि कानून का दुरुपयोग कोई न कर सके। औधौगिक विकास मंत्री सतीश महाना का नाम आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों में शामिल होने के सवाल पर बोले कि जनगणना कांग्रेस के समय हुई थी, तभी गड़बडिय़ां हुई थी। योजना का लाभ वास्तविक पात्रों को ही मिले, इसके लिए जांच कराई जा रही है।