HomeWORLDसूर्य ग्रहण कल सुबह 9 :15 से दोपहर 3 :04...
सूर्य ग्रहण कल सुबह 9 :15 से दोपहर 3 :04 मिनट तक ,दिन में हो सकता है अँधेरा
लखनऊ,संवाददाता | कल यानि रविवार ,21 जून को सुबह सवा नौ बजे सूर्य ग्रहण की शुरुवात होगी जो बारह बजकर दस मिनट पर पुरे शबाब पर नज़र आएगा, लेकिन दोपहर तीन बजकर चार मिनट को समाप्त हो जाएगा | हालाँकि इस बीच कुछ देर के लिए हल्का अंधेरा भी होने की संभावना है | दिल्ली में सूर्य ग्रहण की शुरुआत प्रातः दस बजकर बीस मिनट के नज़दीक होगी | जबकि इस सूर्य ग्रहण की दिल्ली में समाप्ति एक बजकर उन्चास मिनट पर हो जाएगी |
कल पड़ने वाला सूर्य ग्रहण कई वर्षों के बाद दिन में अँधेरा कर सकता है | आप ने कभी बचपन में देखा होगा कि सूर्य पूरी तरह से किसी अज्ञात चीज़ से चुप गया हो ,लेकिन कल पड़ने वाले सूर्य ग्रहण में भी आप वही बचपन का नज़ारा देख सकेंगे |कल चंद्रमा सूर्य के लगभग 98.8 प्रतिशत भाग को छुपा लेगा | बताते चलें कि सूर्य ग्रहण को लेकर सभी धर्मों में अलग – अलग धारणा है, हिन्दू धर्म में ऐसे समय में जहाँ देवी-देवताओं की पूजा होती है तो वहीँ मुसलमानों में नमाज़े आयात पढ़ी जाती है ,जो अनिवार्य है | अधिकतर लोगों का कहना है कि ऐसे समय में सूर्य को नहीं देखना चाहिए और अगर देखना भी पड़े तो उसे चश्मा लगाकर देखना चाहिए ,वर्ण आँखों की रौशनी पर प्रभाव पड़ सकता है | इस संबंध में वैज्ञानिकों ने भी सूर्य को बिना चश्मे के देखने को मना किया है |वैज्ञानिकों की मानें तो सूर्य की किरणे ऐसे समय में नुकसान दे होती हैं |बताते चले कि इस सूर्य ग्रहण का दिलकश नज़्ज़ारा सऊदी अरब,नेपाल, पाकिस्तान,एथोपिया सहित कई देशों में देखा जा सकेगा | जबकि ये भारत में भी कई शहरों में नज़र आने वाला है | आखिर में हम आपको बताते चलें कि आखिर सूर्य ग्रहण और चाँद ग्रहण क्या होता है | जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आता है और सूर्य के मध्य भाग को पूरी तरह से ढक लेता है तो इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है। ठीक यही प्रतिक्रिया जब चन्द्रमा के सामने होती हसी तो चंद्र ग्रहण होता है |
Post Views: 1,122