सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
लखनऊ ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के गठन के बाद सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ज़ुफर फारुखी का कार्यकाल तो कई बार बढ़ाया गया लेकिन शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में पूर्व चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी का कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया ,जिसका मुख्य कारण सीबीआई जांच बताई जा रही है | सूत्रों का कहना है जब तक सीबीआई जांच की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव नहीं कराए जाएंगे |
बहरहाल हाईकोर्ट की कड़ी फटकार के बाद उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव का ऐलान हो चुका है | सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है | जारी अधिसूचना के मुताबिक 3 मार्च तक अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन होगा| इसके बाद 4 मार्च को प्रातः 11 से 3 तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे | इसी के साथ शाम 4 बजे के बाद ही 4 मार्च को ही नामांकन पत्रों की जांच होगी और 5 मार्च तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे | फिर 6 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान किया जाएगा जबकि 6 मार्च को ही शाम 5 बजे से मतगणना होगी और देर रात तक नतीजे सामने आ जाएंगे |
Post Views: 2,099