HomeWORLDसीरिया में हुआ फिर आत्मघाती हमला, 40 लोगो की हुई मौत

सीरिया में हुआ फिर आत्मघाती हमला, 40 लोगो की हुई मौत

लखनऊ (सवांददाता) । सीरिया में आज हुआ आत्मघाती हमला पहली बार नहीं हुआ हैं बल्कि इन हमलो का सिलसिला इराक के क्रूर शासक सद्दाम हुसैन की मौत के बाद से शुरू हो गया था| स्वीदा शहर में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा किए गए सिलसिलेवार आत्मघाती धमाकों में 40 लोगों की मौत हो गई और इन धमाकों में जान गंवाने वाले ज्यादातर लोग सरकार समर्थित लड़ाके थे। सीरिया में इसे बीते कुछ महीनों में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जरवेटरी का कहना है कि तीन आत्मघाती हमलावरों ने स्वीदा शहर में खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। इसके बाद कुछ हमलावरों ने सात गावों को निशाना बनाकर हमले किये थे, जिनमे से तीन गावों पर आतंकियों ने कब्जा कर लिया हैं|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read