लखनऊ, 29 सितंबर ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जनता की समस्याएँ सुनीं। इस दौरान एक मार्मिक घटना सामने आई, जब एक बुजुर्ग माँ ने अपने कैंसर पीड़ित बेटे के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई। उनकी दर्दनाक कहानी सुनकर सीएम योगी भावुक हो गए और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके आदेश पर मरीज को सरकारी एंबुलेंस के जरिए लखनऊ के कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज शुरू हो गया है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीज को हर संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। इस जनता दर्शन में सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याएँ रखीं, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। यह घटना योगी सरकार की जन-केंद्रित प्रशासनिक नीति को दर्शाती है।



