HomeUTTAR PRADESHसांसद रीता बहुगुणा जोशी के पति को बताया कोरोना पॉज़िटिव, निकले निगेटिव

सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पति को बताया कोरोना पॉज़िटिव, निकले निगेटिव

लखनऊ, संवाददाता | उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का सिलसिला बदस्तूर जारी है | अभी गत दिनों सोशल मीडिया पर एक सिपाही के वीडिओ वायरल हो रही थी,जिसमे वो कह रहा है कि उसने कोई जांच भी नहीं करवाई लेकिन उसे सीएमओ द्वारा फ़ोन करके बताया गया कि उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉसिटिव आई है | ऐसे कुछ मामले सामने आने से पता चल रहा है कि कोरोना मामले में डॉक्टर कितने संजीदा हैं ? अब जो मामला सामने आया है वो और ही चिंताजनक है | सूत्रों की माने तो. प्रयागराज की BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पति को कोरोना पॉज़िटिव बताया गया | उनके पॉसिटिव की खबर सुनकर घर में अफरा तफरी मच गई और घरवालों में मातम का माहौल बन गया | रीता ने दिल्ली में पति के इलाज के लिए एंबुलेंस की व्ययवस्था की ,लेकिन बाद में ज्ञात हुआ कि उनके पति की रिपोर्ट निगेटिव थी | इस लापरवाही का शिकार जब एक एमपी के पति हो सकते हैं तो आम आदमी की क्या हैसियत है |.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read