लखनऊ, 15 मई। लखनऊ के मशहूर पत्रकार शकील हसन रिजवी की सास मरहूमा कनीज अब्बास बिन्ते गफ्फार हुसैन की मजलिसे चेहल्लुम का आयोजन आज, 15 मई 2025 को शाम 7:00 बजे इमामबाड़ा सुगरा, अब्बास नगर, मुफ्तीगंज, लखनऊ में किया जा रहा है। यह मजलिस मरहूमा की चालीसवीं की रस्म के रूप में उनके इसाले सवाब के लिए मुनअकिद की जा रही है।मजलिस की शुरुआत तिलावते कलामे पाक से होगी, जिसके बाद मौलाना वसी हसन खान अपनी प्रेरक तकरीर से मोमिनीन को खिताब करेंगे। उनकी तकरीर में मरहूमा की यादों को सम्मान देने के साथ-साथ अहलेबैत (अ.स.) की शहादत और उनके सब्र व बलिदान की तारीफ की जाएगी। शकील हसन रिजवी ने बताया कि मर्दाना और ज़नाना मजलिस का आयोजन एक साथ होगा, ताकि सभी लोग इस पवित्र अवसर पर शामिल हो सकें।शकील हसन रिजवी ने तमाम मोमिनीन और मोमिनात से अपील की है कि वे इस मजलिस में कसीर तादाद में शिरकत करें। उन्होंने कहा, “मरहूमा को इसाले सवाब पहुंचाने का मजलिसे हुसैन से बेहतर कोई दूसरा माध्यम नहीं है।” इमामबाड़ा सुगरा, लखनऊ के प्रमुख धार्मिक स्थानों में से एक है, और इस मजलिस के लिए एक आदर्श स्थान है। यह आयोजन मरहूमा की रूह को दुआओं के साथ याद करने का एक भावपूर्ण मंच प्रदान करेगा।