लखनऊ , संवाददाता | मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने सहकारिता विभाग पर पत्र के माध्यम से सिलसिलेवार ढंग से कुल 15 आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के सी एम योगी को एक पत्र लिख कर सहकारिता विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत की है | पत्र में सांसद कौशल किशोर ने अपर मुख्य सचिव सहकारिता एमवीएस रामी रेड्डी और विभाग के कई प्रबंधक और निदेशक व अन्य अधिकारियों पर शासकीय धन की व्यापक स्तर अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है | उधर अपर मुख्य सचिव रामी रेड्डी ने इस शिकायत को नकारते हुए अपने खिलाफ साजिश रचने पर ज़ोर दिया है | साथ ही उन्होंने अंडर सेक्रेटरी अशोक कुमार व विभाग के कई लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा की ये मेरी छवि को धूमिल करना चाहते हैं | इसलिए इस प्रकार झूठे व्यंग कर रहें है |