HomeUTTAR PRADESHसरकारी भूमि पर क़ब्ज़ा करने वालों होशियार

सरकारी भूमि पर क़ब्ज़ा करने वालों होशियार

लखनऊ,संवाददाता | धरना प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर आरोपियों से क्षतिपूर्ति वसूलने की तर्ज पर अब योगी सरकार भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों से किराया भी वसूलेगी | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में कड़े निर्देश भी जारी कर दिए हैं |
अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जैसे माफियाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया था ,इसलिए उनसे किराए की वसूली की नोटिस जारी की जाएगी |
अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि यदि कोई सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करेगा तो उससे उतने दिनों का किराया वसूला जाएगा ,जितने दिनों तक उसने सरकारी भूमि पर क़ब्ज़ा किया होगा |इसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कार्य योजना तैयार की जा रही है |
बताते चलें कि माफिया व अपराधियों द्वारा सरकारी जमीनों और संपत्तियों पर किए गए अवैध कब्जों को अभियान चलाकर मुक्त कराया जा रहा है |
प्रदेश में अपराधियों की अबतक 300 करोड़ से अधिक संपत्ति ज़ब्त की गई है | अवैध कब्जा कर बनाई गई कई इमारतों पर प्रशासन ने बुलडोज़र भी चलाया है | राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस ने अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई की है |
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि इस वर्ष गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की काली कमाई से जुटाई 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति ज़ब्त की गई है | कुख्यात मुख्तार अंसारी, हफीज अहमद सलीम, रुस्तम, सोहराब और खान मुबारक सहित अन्य माफिया के गुर्गों पर शिकंजा कसा गया है | पुलिस ने मुख्तार के करीबी अभिषेक बाबू व शहजादे कुरेशी समेत 11 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है |
जानकारी के अनुसार 1 जनवरी से 31 अगस्त के बीच पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 2703 मुकदमे दर्ज कर 8906 आरोपितों को गिरफ्तार किया है | गैंगस्टर एक्ट के तहत 439 मामलों में पुलिस ने अपराधियों की 266 .31 करोड़ रुपए की संपत्ति ज़ब्त की है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read