लखनऊ (सवांददाता) प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आज गोमती नगर में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मलेन में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी के मूल वोटबैंक यदुवंशी (यादव समाज) भाजपा के साथ है। उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। हमारे विधायक व नेता बड़ी संख्या में पिछड़े वर्ग के हैं। यूपी की 54 फीसदी जनसंख्या पिछड़े वर्ग की है। पिछले वर्ग को संवैधानिक दर्जा देकर सरकार ने इस वर्ग का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महागठबंधन की काट के लिए भाजपा जातिवार सम्मेलन कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को यादव समुदाय का सम्मेलन किया गया है। जिसमें बूथ लेवल से लेकर प्रदेश स्तर तक के यादव जाति के कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं।
बताते चलें कि यादव समुदाय को समाजवादी पार्टी का ही वोटबैंक माना जाता है। हालाँकि इसमें कोई दो राय नहीं कि भाजपा के सभी विरोधियों के एक हो जाने से भाजपा कही न कही परेशान तो ज़रूर दिखाई दे रही है वरना भाजपा की ओर से जातिवार आयोजित सम्मेलन नहीं कराये जा रहे होते |
उपमुख्यमंत्री ने एससी-एसटी एक्ट से अगड़े वर्ग की नाराजगी की बात को गलत बताया और कहा कि सरकार कानून का दुरुपयोग नहीं होने देगी। जो भी एससी-एसटी से जुड़े लोगों का उत्पीड़न करेगा वो कार्रवाई से बच नहीं पाएगा।
कनून-व्यवस्था पर विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगने पर केशव ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष को इसका नैतिक आधार नहीं है। सपा व भाजपा के शासन काल में इतना फर्क है कि सपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण प्राप्त था पर आज अगर अपराधी पाताल में भी छिपा है तो वो बच नहीं पाएगा।