HomeUTTAR PRADESHसपा ,कांग्रेस और बसपा का एलान ,हम हैं किसानों के साथ

सपा ,कांग्रेस और बसपा का एलान ,हम हैं किसानों के साथ

लखनऊ, संवाददाता। किसानों के भारत बंद के एलान के बाद जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों को पूरा समर्थन देने की बात की है। वही बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी एक ट्वीट के माध्यम से किसानों का साथ देने की बात की है। मायावती ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि सरकार को किसानों के हित के बारे में सोचना चाहिए और उनकी बात मान लेनी चाहिए। उधर प्रियंका गांधी ने भी किसानों का साथ देने की बात की है।
बताते चलें कि 8 दिसंबर को किसानों की ओर से भारत बंद का ऐलान किया जा चुका है। अखिलेश यादव ने कहा है कि 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद को समाजवादी पार्टी पूरा समर्थन करती है ।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है और उनके संघर्ष के प्रति उसकी पूरी प्रतिबद्धता है। अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के साथ लूट हो रही है। उनका धान और मक्का नहीं खरीदा गया है । महंगाई लगातार बढ़ रही है । दुगनी आय और लागत से डेढ़ गुना क़ीमत की बात कर किसान को धोखा दिया गया है ।अब उसकी जमीन छीनने की तैयारी है । पैदावार की लूट बचाने के लिए मंडियां होनी चाहिए। डॉक्टर स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी ने किसानों के हित में जो व्यवस्था की थी मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार ने उसे बर्बाद कर दिया है ।आखिर क्या करें किसान ?कन्नौज में किसानों के समर्थन में किसान रैली के आयोजन में आज अखिलेश यादव को शिरकत करने के लिए जाना था, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें रोक दिया ,जिस पर नाराज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं संघ धरने पर बैठ गए हैं। जिला प्रशासन के काफी समझाने के बाद भी जब अखिलेश यादव नहीं माने तो पुलिस ने राजभवन चौराहे से धारा 144 के उल्लंघन में उन्हें हिरासत में ले लिया है। इसमें पूर्व धरने पर बैठे हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मैं पैदल ही कन्नौज आऊंगा । आखिर सरकार मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को कन्नौज जाने से क्यों रोक रही है? उन्होंने किसान के समर्थन में कहा कि भाजपा के मंसूबे किसानों के खिलाफ हैं ,पूरे देश के किसान इस वक्त भाजपा की नीतियों से नाराज हैं। समाजवादी पार्टी हमेशा से किसानों के साथ है वो गांव गांव जाकर आंदोलन चलाएगी । इससे पूर्व सपा प्रमुख ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा । कन्नौज में सपा के प्रदर्शन को अनुमति न देने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए सभी मार्गों को सील कर दिया है ।जगह-जगह भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है । पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सपाइयों की देर रात से ही गिरफ्तारी शुरू कर दी थी।जबकि आज बड़े नेताओं को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया ।सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में जिले में किसानों के समर्थन में रैली का आयोजन किया जाना था ।लेकिन प्रशासन ने अनुमति देने से मना कर दिया। किसानों का आंदोलन जोर पकड़ रहा है । उत्तर प्रदेश में किसानों के बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाते हुए भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार के पास 20000 करोड रुपए का नया संसद कॉरिडोर और 16000 करोड रुपए का पीएम के लिए स्पेशल जहाज खरीदने के लिए पैसा है पर गन्ने के भुगतान के लिए पैसा नहीं है। कृषि कानून मुद्दे पर ही नहीं किसानों के दूसरे मुद्दे पर भी भाजपा सरकारों का यही हाल है। भाजपा की सरकारें किसानों के रहनुमाई का दिखावा तो कर रही हैं पर सच्चाई से बिल्कुल अलग है। भाजपा सरकार को आईना दिखाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट पर सोमवार यह बयान जारी किया है
। उन्होंने ने कहा है कि उनकी कांग्रेस हर कदम पर किसानों के साथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read