HomeCITYशिया पीजी कॉलेज लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष सैयद काज़िम ज़हीर का हुआ...

शिया पीजी कॉलेज लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष सैयद काज़िम ज़हीर का हुआ निधन

लखनऊ संवाददाता । शिया पी जी कॉलेज लखनऊ, न्यासी बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य ,सैयद मज़हर अब्बास के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जौनपुर के कलापुर निवासी सैयद काज़िम ज़हीर शिया पीजी कॉलेज लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष का 1 जुलाई, की देर रात नई दिल्ली में स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह शिया कॉलेज की समग्र प्रगति के लिए साधन थे। विश्वविद्यालय स्तर के संस्थान से अधिक कॉलेज में छात्रों का प्रवेश करना। वे सभी बच्चों, माता-पिता,समुदाय के सदस्यों के प्रति सहानुभूति रखते थे।वह स्वर्गीय एस अली जहीर के बेटे और न्यायमूर्ति सर वज़ीर हसन के पोते थे। मज़हर अब्बास ने बताया , कोविड 19 की वजह से एक आभासी शोक सभा मेरे आवास आलिया कॉलोनी,पीर बुखारा,चौक लखनऊ में आयोजित की गई ,जिसमें शिया कॉलेज बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी के सभी प्रमुख सदस्य,इंटर व पी जी के शिक्षकों ने भाग लिया (आभासी आधार) और दो मिनट का मौन धारण किया और सूरे फातेहा के साथ अल्लाह से उनकी मगफेरत की दुआ मोहम्मद व आले मोहम्मद के सदके में की गई। शोक सभा में प्रार्थना की गई कि उनका परिवार इस शोक को सहन कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read