HomeBUSINESSविशेष श्रेणियों के लिए बढ़ाई गई इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख

विशेष श्रेणियों के लिए बढ़ाई गई इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख

लखनऊ (सवांददाता) इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख अब एक महीने बढ़ा दी गई है|वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबित 31 जुलाई की समयसीमा को बढ़ाकर अब 31 अगस्त कर दिया गया है| जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स रिटर्न कि तिथि कुछ विशेष श्रेणियों के लिए ही बढ़ाई गई है। श्रेणियों के बारे में अभी सरकार की तरफ से कोई उल्लेख नहीं किया गया है। जैसा की सरकार ने समय सीमा पर टैक्स न जमा करने वालों पर जुर्माना तय किया है, इसको देखते हुए एक माह कि छूट दिए जाने से लोगो को काफी राहत मिलेगी| हालाँकि विशेष श्रेणी को लेकर लोगो में भ्रम बना हुआ है| सूत्रों कि माने तो वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए इस ट्वीट के बाद आम जनता के दिमाग़ में ये बात साफ नहीं हो पा रही है कि किसको एक माह की छूट दी गई है| हालाँकि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया बहुत मुश्किल नहीं है| अब इसे कोई भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से फाइल कर सकता हैं। आयकर रिटर्न ऑनलाइन भरने के लिए सबसे पहले लोगो इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट (https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home) पर जाना होगा। उसके बाद वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा। इसके लिए यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्म की तारीख बतानी होगी। अगर आईडी नहीं है तो नई बनवाई जा सकती हैं। आईडी बन जाने के बाद पहले फॉर्म-16 और फॉर्म 26-एएस डाउनलोड करना होगा फिर उसके बाद इनकम टैक्स रिटर्न का फॉर्म डाउनलोड करके भरना होगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read