लो कर लो बात , लखनऊ में आज 887 कोरोना मरीज़ उसपर मुख्यमंत्री जी का ये आदेश
लखनऊ,संवाददाता | मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को रविवार साप्ताहिक व्यवस्था को भी समाप्त किये जाने का ऐलान कर दिया है | हालाँकि इस ऐलान के बाद कुछ लोग ये सोचने लगे होंगे कि क्या प्रदेश से कोरोना खत्म हो गया ?
आपको बता दें कि अभी न तो प्रदेश से कोरोना वायरस का ख़ात्मा हुआ है और न ही कोरोना पर ज़रा भी अंकुश लग सका है | लेकिन फिर भी लॉकडाउन का क़िस्सा तमाम कर दिया गया है | अब सवाल ये उठता है कि जब लॉकडाउन ऐसे खराब हालात में हटाना ही था तो आखिर लॉकडाउन लगाकर जनता को निर्धनता की धकेला ही क्यों गया था |
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अगर तीन दिनों के आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो लखनऊ में 1006 ,999 और आज 887 कोरोना मरीज़ सामने आए हैं और 9 लोगों की आज मौत भी हुई है |
अब शनिवार हो के रविवार हो , उत्तर प्रदेश में हर दिन बाजार खुलेंगे | पहले ही 2 दिन के वीकेंड लॉकडाउन को खत्म किया जा चुका है | इसके बाद अब पहले की तरह प्रतिदिन बाजार खुलेंगे | प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी | अगर कहीं के बाजार रविवार को बंद रहेंगे ,तो कहीं के गुरुवार को | इसके अलावा कोविड-19 का पालन करते हुए कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य सभी स्थानों पर होटल व रेस्टोरेंट का संचालन शुरू किया जाएगा | कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए नई व्यवस्था के तहत तहसील दिवस और थाना दिवस भी संचालित करने को कहा गया है | सभी विभागाध्यक्ष और कार्यालय अध्यक्ष कर्मियों की उपस्थिति का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया है |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए हैं | ईज़ ऑफ लिविंग दिशा में भी कार्य योजना बनाकर प्रयास करने की आवश्यकता पर ज़ोर देने को कहा गया है | इससे लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आएगा | इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जीएसटी संग्रह में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं| इसके अलावा कोविड-19 जांच में तेजी बनाए जाने के लिए लखनऊ के पीजीआई ,केजीएमयू और डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 1000 आईसीयू बेड तैयार करने के निर्देश दिए हैं | साथ ही जीरो बजट खेती के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाने का आदेश भी दिया है | लोक निर्माण विभाग को सड़कों को पूर्णता गड्ढा मुक्त किए जाने , स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जा रहे शहरों में कार्य की गति तेज़ किये जाने ,स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जा रहे कार्यों की गति में तेजी लाए जाने , नगर निगम में अमृत योजना के कार्यों को गति देने का भी आदेश दिया गया है |
Post Views: 1,055