HomeUTTAR PRADESHलेखपाल की धमकी से किसान को हुआ हार्ट अटैक

लेखपाल की धमकी से किसान को हुआ हार्ट अटैक

लखनऊ , संवाददाता | यह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र के गांव बली गेरावा का मामला है | यहां खेत में पराली जलाने की सूचना पर हलका के लेखपाल ने किसान को कार्रवाई की धमकी दी थी | धमकी के चलते किसान को ऐसा सदमा लगा की उसकी मौत हो गई | इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया | दरअसल प्रदीप सिंह नाम के किसान के परिवार में पराली जलाई गई थी | यह जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे लेखपाल राजेंद्र प्रसाद ने खेत में जल रही पराली की फोटो खींची और वीडियो बना लिया | इसके बाद उसने इसकी जानकारी किसान प्रदीप सिंह को देते हुए कार्रवाई की बात कही | जिसके चलते किसान काफी दबाव में आ गया था | वहीं परिजनों के मुताबिक घर पहुंचते ही थोड़ी देर तक प्रदीप सिंह गुमसुम बैठा रहा | थोड़ी देर बाद उसने सीने में दर्द बात कही | परिजन आनन-फानन प्रदीप को अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई | परिजनों का कहना है कि वह काफी समय से दबाव में रहता था क्योंकि उसके परिवार पर बैंक का भी लाखों का लोन है | उन्होंने कहा कि ऐसे में वह अपना लड़का तो खो ही चुके हैं लेकिन सरकार प्रदीप सिंह का परिवार सरकार से मांग करता है कि उसका क़र्ज़ माफ़ क्र दिया जाए |
बताते चलें कि पराली जलाने और फिर उस पर कार्रवाई की धमकी से परेशान एक किसान प्रदीप जिसकी उम्र लगभग 26 की थी वह इतना दबाव में आ गया उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई | परिवारजनों ने आरोप लगाया कि लेखपाल की फटकार से आहत होने के कारण ही प्रदीप को हार्टअटैक हुआ , जिससे उसकी मौत हो गई | परिजनों ने लगाया हल्का लेखपाल पर प्रताड़ित करने का आरोप |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read