HomeCITYलखनऊ वासियों को फिर कोरोना वायरस ने दहलाया

लखनऊ वासियों को फिर कोरोना वायरस ने दहलाया

अब तो कोरोना के साथ ही जीना है

लखनऊ ,संवाददाता | जब लॉकडाउन में ढील नहीं दी गई थी तब भी, और अब लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद भी लखनऊ सहित अन्य शहरों में कोरोना वायरस के मरीज़ों के निरंतर सामने आने का सिलसिला जारी है | और ये सिलसिला बंद होने वाला भी नहीं है ,क्योंकि जब कोरोना वायरस हमारे साथ ही रहने की आदत डाल चुका है तो अब इसके नए मरीज़ों का रोज़ निकलना कोई नई बात नहीं रह गई | शुक्रवार को शहर में 13 नए मरीज फिर सामने आए हैं, जिनमें 10 मल्हौर के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के सदस्य व किराएदार हैं। जबकि तीन मरीज जीआरपी के जवान हैं। बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक जिन्हें 3 दिन से बुखार आ रहा था,वो खुद को पीजीआई में दिखाने के इक्षुक थे ,लेकिन इससे पहले वो खुद को पीजीआई में दिखवाते उनकी मौत हो गई |मरने से पूर्व करवाई गई कोविड-19 की जाँच में उन्हें पॉजिटिव बताया गया था | हालाँकि बीती रात उनकी मौत हो गयी | सूत्रों के अनुसार उनका बेटा भी पॉजिटिव है। जबकि पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा एक सुल्तानपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।

सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मरीज सुल्तानपुर का था, इसलिए उसे राजधानी में का नहीं माना जा सकता | बलरामपुर के निदेशक की मौत पर उन्होंने कहा किमैं मानता हूँ कि उनकी मौत हुई है,और ये भी मानता हूँ कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनकी मौत कोरोना से हुई है। डेथ ऑडिट के बाद यह क्लियर होगा कि मौत क्यों हुई। क्योंकि मौत के अन्य कारण भी हो सकते हैं।
गुरुवार को छह मरीजों में से चार मरीज़ हमारे शहर के थे । लेकिन कई नए इलाकों में भी वायरस ने अपनी आमद दर्ज कराई है | संक्रमित मरीजों में एक पीजीआइ की संविदा कर्मी है। संक्रमित मिली पीजीआइ की संविदा कर्मी बालागंज क्षेत्र में रहती है। पीजीआई पहुंचने पर उसमें बुखार, जुकाम के लक्षण मिले। डॉक्टरों की सलाह पर जब उसने जाँच करवाई तो कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।जबकि अलीगंज सेक्टर-ई के एक मरीज, इंदिरा नगर के पानी गांव के एक मरीज में वायरस की पुष्टि हुई।लखनऊ के यह तीनों इलाके नए हैं | गोमतीनगर के विभूति खंड के एक आपर्टमेंट में रहने वाले व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक मरीज के संपर्क आए उनके परिजनों की जांच कराई जा रही है| इसके अलावा गोमती नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती बनारस निवासी मरीज में संक्रमण पाया गया। लोहिया संस्थान में दिखाने आए मऊ निवासी 55 वर्षीय हृदय रोगी में कोरोना की पुष्टि हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read