HomeCITYलखनऊ में बज रहा है कोरोना की दहशतका डंका , आज फिर...
लखनऊ में बज रहा है कोरोना की दहशतका डंका , आज फिर 212 कोरोना संक्रमित
लखनऊ ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अभी तक संपूर्ण उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में बढ़त बनाए हुए है |लाख एहतियात और जागरूकता के बावजूद लखनऊ को कोरोना वायरस प्रतिदिन अपनी ज़द पर लेता जा रहा है | इस बढ़ते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम कर पाना अब असंभव ही लग रहा है | बिना लॉकडाउन के इस खतरनाक वायरस की चेन तोड़ने का प्रयास फ्लॉप शो साबित होगा | जिस तरह से लोग सड़कों पर उमड़े हुए हैं उसे देख कर ऐसा नहीं लगता कि अब इस बेकाबू वायरस को काबू में किया जा सकता | सरकार को सड़क और मार्किट में भीड़ काम करने के लिए कोई ज़रूरी क़दम उठाना पड़ेगा वरना हालात और बेकाबू हो सकते हैं | आज तक उत्तर प्रदेश में कुल कोरोना पॉसिटिव केस 53288 हो चुके हैं ,जबकि 2151 नए कोरोना पॉसिटिव केस उत्तर प्रदेश में मिले हैं | यही नहीं आज भी लखनऊ में कोरोना वायरस ने लोगों के साथ कोई रियायत नहीं की है |
लखनऊ के सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में आज 212 कोरोना पॉसिटिव मरीज़ मिले हैं | इन 212 मरीज़ों में नाका कोतवाली में तैनात नत्था चौकी इंचार्ज व इंस्पेक्टर के चालक सहित पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों और डॉक्टरों की मेहनत के उपरान्त भी कोरोना वायरस पर अंकुश लगाए जाना मुश्किल हो गया है | यदि इसी तरह से प्रदेश और राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस फैलता गया तो स्थित विकराल रूप ले लेगी ,जिसपर नियंत्रण करना असंभव होगा
Post Views: 996